शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और आर्थिक अनियमिताओं सहित व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसी ने घेरा नगरपालिका
नगरपालिका अधिकारी की 14 सूत्री जांच की कापी मिलने और एक हफ्ते मांग मांगने पर माने कांग्रेसी
छिंदवाड़ा
परासिया : आज़ नगर कांग्रेस के तत्वधान में कांग्रेसी पार्षदों आमजन ने शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को और आर्थिक अनियमिताओं और भ्रष्टाचार लेकर नगरपालिका का 2 धंटे घेराव किया अम्बेडकर चौक से रैली निकालकर आमजन कांग्रेसी और पार्षद नगरपालिका पहुंचे नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी और पार्षदों ने और आमजन नगरपालिका का घेराव किया सफाई व्यवस्था सुधार को लेकर नगर कांग्रेस आमजन कांग्रेसी पार्षद सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर आज नगरपालिका धेराव कर किया शहर व्याप्त अव्यवस्थाओं और आर्थिक अनियमिताओं और शहर में को लेकर नगर कांग्रेस ने आज 14 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया 24/10/2024 को ज्ञापन दिया था उसके नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के साथ कांग्रेसी पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई न होना जगह जगह कचरा पड़ा रहना कचरा गाड़ी वार्डों में नियमित नहीं जाना न्युटन पेंच नदी में खदान का पानी मिलना उस पानी को शहर में सप्लाई करना जिससे शहर में लोगों को बीमारी होना लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ना वही कांग्रेसी पार्षदों में निमार्ण कार्य में भेदभाव करना सहित 14 सूत्री मांगों जिसमें न्युटन डेम की शिकायत भाजपा के सभापति और पार्षदों ने की पूर्व में भी मेरे द्वारा शिकायत की गई डेम बह चुका है फिर भी 3 करोड़ राशि का भुगतान दम की कंपनी को किया गया जिससे नगर पालिका को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई वहीं नगर पालिका की एफ डी जो कि पूर्व में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में जमा थी उससे आठ माह पहले तोड़कर आई सी आई बैंक में जमा किया गया जिसका ब्याज लगभग लाखों में मिला मगर आईं सी आई बैंक में जमा 3 करोड़ की एफ डी अनबेकर को डेम की कंपनी को भुगतान के लिए लगभग 3 माह रहते तोड़कर भुगतान किया गया जिससे नगरपालिका को लगभग 23 की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है 2 वर्ष अधिक हो गए वाडो में निमार्ण नहीं हो रहे खासकर कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों नगरपालिका में आउटसोर्स से कमचारियों को लगभग 30 हजार की रिश्वत लेकर रखा गया जिसकी शिकायत कर्मचारी ने परासिया थाने में की वही व्यक्ति विशेष की जानकारी देने के लिए 3 माह का भुगतान भी कराया गया जो की गंभीर मामला जांच करके कार्यवाही होनी चाहिए और नगरपालिका को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है नगरपालिका में अधिकांश भवनों का निर्माण बगैर नगरपालिका टैक्स पटाए किया जा सांठगांठ करके शहर में निमार्ण कार्य हो रहे जिससे नगरपालिका को आर्थिक और निर्माण मालिक को भी नुकसान हो रहा है नगरपालिका द्वारा सप्ताह में दो बार और मंगली बाजार की वसूली की जा रही नगरपालिका में बाजार वसूली की राशि कम जामा की जा रही जिससे नगरपालिका को आर्थिक क्षति हो रही है नगरपालिका में सफाई कर्मचारी का वेतन काम एवं उनके उपस्थित नहीं होने पर भी बनाया जा रहा है साफाई विभाग से डीजल अन्य वाहनों में भी डाला जा रहा है बंद पड़े वाहनों के नाम पर डीजल निकल रहा है शहर में कुआं सफाई के नाम पर बिल निकाले गए हैं जबकि वार्ड के लोगों द्वारा स्थल और भौतिक सत्यापन जनता और पार्षद खुद कर रहे की अधिकांश कुओं की सफाई नहीं हुई है रिपेयरिंग के नाम पर फायर वाहन शव वाहन के बिल काम किए जाने से अधिक किया गया है नगरपालिका में आऊटसोर्सिंग कमचारियों को एक वर्ष से भुगतान नहीं किया गया है जो लगभग 34 हैं और सभी ने काम किया है वार्ड 1 में एक वर्ष हो गए हैं लगभग 33 लोगों के पट्टे बनकर रखें है मगर नगरपालिका ने उनके पट्टे निरस्त करने का प्रस्ताव पी आई सी में लेकर कलेक्टर महोदय को भेजा दिया है जो गंभीर मामला है सफाई विभाग में फीनाईल पाउडर का भुगतान अधिक किया गया जबकि उनका उपयोग नहीं हुआ है नगरपालिका को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है नगरपालिका में अधिकांश वार्डों में निमार्ण कार्य गुणवत्ताहीन हो रहे हैं वहीं योजनाओं के काम भी कमिशन के चक्कर में नहीं हो रहे हैं वार्ड क्रमांक 20 और 3 के काम अधूरे पड़े हुए हैं जिसकी शिकायत वार्ड पार्षदों ने भी की है वहीं छोटे बिलो का भुगतान किया जा रहा बगैर काम और जांच के किया जा रहा है जो नगरपालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है नगर कांग्रेस और आमजन कांग्रेसी पार्षदों ने नगरपालिका धरना प्रदर्शन आंदोलन किया वहीं नगर पालिका अधिकारी 14 सूत्री जांच कराकर उसी जानकारी उपलब्ध कराई गई वहीं साफ सफाई और वार्डों में निमार्ण कार्य और खराब पानी की समस्या को एक हफ्ते में हल करने का लिखित आश्वासन दिया उसके बाद आंदोलनकारी माने इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कमल राय नगर अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह कांग्रेसी पार्षदों श्रीमती पुनम कैथवास पार्षद श्रीमती प्रतिभा सोनी पार्षद श्रीमती सावित्री वर्मा पार्षद श्रीमती रुकमा बसोड पार्षद श्रीमती निलोफर ख़ान पार्षद श्रीमती प्रतिमा बैस पार्षद ब्रजेश भालवी पार्षद श्रीमती पूजा मरकाम ने वरिष्ठ कांग्रेसी शीतल डेहरिया आलउददीन ख़ान यमुना दुबे अजहर ख़ान बसंत मालवीय रुबिना गांधी अंजली श्रीवास्तव चन्दभुषण डेहरिया दर्शन अरोरा सैफ खान अशोक शर्मा महेश झरबड़े सकील ख़ान मुकुल दुबे स्वप्निल करानिया नारायण जौहरे शाहिद खान राजा राय शफीक ठेकेदार सकरलाल साहू इब्राहिम खा न आमजन कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे