फर्रुखाबाद
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने सीपी इंटरनेशनल स्कूल को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया और खेल को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम आर्मी पब्लिक स्कूल को 15 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि उपविजेता सीपी इंटरनेशनल स्कूल को 7 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्स्ना अग्रवाल, उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे और प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्काउट और गाइड के बच्चों ने मुख्य अतिथि का प्रवेश द्वार पर सैल्यूट एवं स्काउट ताली से स्वागत किया। डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल सद्भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक होते हैं। निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने खेलों के महत्व पर जोर दिया। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने सुंदर गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अंत में लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अविघ्न मिश्रा ने प्रथम पुरस्कार के रूप में रेफ्रिजरेटर जीता, अंशुमान शुक्ला ने एलईडी जीती, जबकि प्रांजल दुबे को वाशिंग मशीन मिली। कई बच्चों ने विभिन्न छोटे-छोटे पुरस्कार जीतकर खुशी का अनुभव किया।
14 नवंबर, बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा बाल मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने विभिन्न प्रकार की दुकानों का आनंद लिया। इस अवसर पर सीपीबीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी और सीपीवीएन इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य श्री आर. के. बाजपेई ने भी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा संदीप द्विवेदी अंजनी कुमार आस्था अवस्थी शिवा सिंह सहित सुमित शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।