उत्तर प्रदेश
Trending

अहिल्याबाई होलकर की तीन सौ वीं जयंती पर छात्राओं को किया सम्मानित

महिला समन्वय आरएसएस द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में आठ हजार छात्राएं हुई शामिल

मथुरा अहिल्याबाई होलकर की तीन सौ वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वावधान में सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, विद्या भारती के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रश्नोत्तरी,भाषण और निबंध परीक्षाओं की प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

महिला समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मथुरा विभाग के 56 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 8 हजार छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एक नवंबर से 20 नवंबर के मध्य आयोजित की गई थीं। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के वर्ग में छात्राओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं के लिए निबंध लेखन एवं स्नातक और परास्नातक की छात्राओं के लिए निबंध कौशल का आयोजन किया गया था।


प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० रेनुका डंग महिला समन्वय प्रांत संयोजिका ने नारी शक्ति की महिमा बताते हुए छात्राओं को अहिल्याबाई के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका कीर्ति शर्मा ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ० अजय शर्मा ने कहा कि हमें अपनी महान वीरांगनाओं के पथ पर चलने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही भारतीय परंपरा में नारी के स्थान को महत्व देना चाहिए और पारिवारिक एक सूत्रता पर बल देना चाहिए।
पुरस्कार समारोह में छात्राओं द्वारा हिंदी- अंग्रेजी एवं संस्कृत में अहिल्याबाई के विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए। अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख मालती मिश्रा, विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य, मथुरा महानगर प्रचारक सचिन, कोसी जिला प्रचारक कुश, कमल कौशिक, महानगर कार्यवाह विजय बंटा, महानगर सह संयोजिका आरती वर्मा, आशा अग्रवाल, पूजा, नीलम खंडेलवाल ,आरती, प्रतिभागी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजिका रीना जादौन ने एवं संचालन चारु ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button