कांग्रेस सेवादल ने किया यातायात थाना का घेराव, सात सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा। कांग्रेस सेवादल ने आज शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने सहित यातायात से जुड़े प्रमुख सात विषयों को लेकर यातायात थाना का घेराव कर ज्ञापन प्रस्तुत किया। कांग्रेस सेवादल ने अपने प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया कि शहर में दुकानदार अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करता है जिससे यातायात बाधित होता है। शहर के प्रमुख मार्ग पर शुक्रवारी बाजार लगता है जिसके कारण प्रत्येक शुक्रवार को सड़क पर जाम लगना आम बात हो चुकी है इसमें सुधार किया जावे। परासिया रोड पर सर्किट हाउस से जेल तिराहा तक दोनों ओर कोचिंग संचालित है उनके सामने सड़क पर दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। अस्पताल व लॉन संचालित करने वालों के पास स्वयं की पार्किंग नहीं है और वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं इसमें तत्काल सुधार किया जावे। ऑटो व बस संचालकों के द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़े कर यात्री बिठाए जाते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। शहर के प्रमुख चौक व चौराहों पर पुलिस बल तैनात करने की मांग कांग्रेस सेवादल के द्वारा की गई।ज्ञापन प्रस्तुत करते समय कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, सेवादल महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शबाना यासमीन खान ,राकेश मरकाम, दीपक बाजपाई, रमेश बेले, पंचम अमरोदे, बलराम चौहान, रमाकांत, देशराज बारस्करक, यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, रेणु तिवारी, सुमित जैन, रवि खिलवाड़ी, मुन्ना दुर्वे, मनोज पाण्डेय, सुनील सातपुते, प्रशांत खड़ाकार, शेषराव उईके, गजानंद खेरकर, देवेन्द्र रजक, अर्चना करमेरे, सिंदू यादव, सलीका कड़ीयाम, नेहा आम्रवंशी, अनिता साहू, कैलाश डोंगरे, प्रदीप जोशी, अब्दुल अंसारी, जमील खान, देवचंद कुमरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।