सूचना का अधिकार के प्रदेश सचिव डॉ बी एस गौतम के नेतृत्व में सुभाष चौराहा टूंडला स्थित नेता जी सुभाष बॉस की प्रतिमा पर कराई साफ सफाई कर फूल माला चढ़ाई
टूंडला / फीरोजाबाद कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ बी एस गौतम के नेतृत्व में सुभाष चौराहा टूंडला स्थित नेता जी सुभाष बॉस की प्रतिमा पर पहुंचा देखा कि प्रतिमा और चबूतरे पर गंदगी का साम्राज्य है जिस पर गहरा आक्रोश प्रकट किया डॉ बी एस गौतम ने कहा कि आजादी के नायक की मूर्ति धूल भांक रही है जो नगर पालिका परिषद टूंडला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते देखा जा रहा है और नगर पालिका परिषद मूकदर्शक बनी हुई है जब के नगर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को लेकर शासन को सफाई व्यवस्था हेतु शिकायत में भी कईबार की गई लेकिन परिणाम शून्य रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन से पूर्व मूर्ति की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो सूचना का अधिकार विभाग पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कार्यक्रम में अनिल उपाध्याय सत्यनारायण राजमल अजय यादव विशम्भरसिंह राज़ुद्दीन अली अनिल यादव मानवेंद्र शर्मा नावेद आलम शत्रुघ्न सिंह अनूप शर्मा समसुद्दीन अली प्रमोद रावत चंद्र प्रकाश फारुख खान हैदर अली आदि लोग उपस्थित रहे