कासगंज पुलिस की अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पैनी नज़र
कासगंज – 6 दिसंबर का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और संवेदनशील दिन माना जाता है,और इस दिन पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर और मुस्तैद रहता है। वहीं आज जुमे की नमाज़ भी है,जिसको लेकर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी काफी बड़ा दी है, और पुलिस ने कासगंज जिले के गंज डुंड वारा कस्बे में सुरक्षा को लेकर पैदल गस्त किया, और ड्रोन कैमरा उड़ाकर कस्बे की निगरानी की,
आपको बतादे उत्तरप्रदेश के अयोध्या, संभल और मथुरा समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। और बीती रात से ही कासगंज पुलिस ने जिले के संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा को लेकर अपनी निगरानी शुरु करदी थी। और आज 6 दिसंबर भी है और जुमे की नमाज़ भी है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन बेहद चौकन्ना बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए कासगंज जनपद के गंज डुंड वारा में जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया है । और कस्बे में में SDM पटियाली व क्षेत्राधिकार पटियाली ने फ्लैग मार्च निकाला। और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यस्वथा का जायजा लिया। वहीं नमाज की सुरक्षा को लेकर गंज डुंड वारा कस्बे के चौक चौराहे और मस्जिदों के आसपास पुलिस सतर्कता बरते हुए हैं। वही पुलिस की टीमे सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। इसके साथ साथ कस्बे में सीसीटीवी से भी विशेष नजर रखी जा रही है।