Adarsh ​​Gram Panchayat Paldev : खबर चित्रकूट से है… जहां, गुप्त गोदावरी मार्ग बंद है…,  जिससे परेशान होकर छात्र सड़क पर बैठ गए है और  लंबा जाम लगा दिया है… बता दें, मझगवां विकासखंड के आदर्श ग्राम पंचायत पालदेव में विद्यालय जाने के लिए सड़क नही होने से छात्रों का गुस्सा फुटा है…  पिछले कई वर्ष से सड़क की मांग की जा रही लेकिन आज तक स्कूल के लिए सड़क नही बनवायी गयी है…. बता दें, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़े-कर ने ग्राम पंचायत पालदेव को गोद लिया था…. जिसके बाद तीन वर्ष तक मंत्री और जनप्रतिनिध सहित अफसर यहां आते है…. और खूब फोटोशूट खिचवाते है… लेकिन सड़क नही बनवाते है…. इस दौरान नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला और थाना प्रभारी चित्रकूट पंकज शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं…. और  छात्रों को हटाने की कोशिश की है… लेकिन छात्राएं किसी भी हालत में हटाने के लिए तैयार नहीं है…. जिसके कारण सडक पर लगातार जाम  बढ़ते जा रहा है…. छात्रों का आरोप है कि पिछले समय तत्कालीन एसडीएम पीएस त्रिपाठी को उन्होंने ज्ञापन दिया था… मौके का सांसद और तत्कालीन विधायक ने निरीक्षण किया था…. उसके बाद भी साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो सड़क बनी है और ना ही हमारे खेल ग्राउंड का कुछ हुआ है,…. सड़क खेत में तब्दील है पानी भरा है लेकिन किसी भी जिम्मेदार को कोई लेना-देना नहीं है, छात्रों के भविष्य और शिक्षा से किसी को कोई लेना-देना नहीं है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here