खबर वाराणसी से है… जहां, संकट मोचन मन्दिर में श्री हनुमज- जयन्ती महोत्स का आयोजन किया गया… बता दें, प्रतिवर्ष हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला श्री संकट मोचन संगीत समारोह 27 अप्रैल से 2 मई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है,… बता दें,  चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 23 अप्रैल 2024  को श्रीहनुमज्जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में भक्त गण श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार एवं झांकी, आरती, पूजन इत्यादि होगा… वहीं, श्री हनुमज्जयन्ती के शुभ अवसर पर शहनाई वादन ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक, श्री रामचरितमानस का पाठ, श्री सीताराम संकीर्तन, रामार्चा पूजन, श्री बाल्मीकि रामायण के सुन्दरकांड का पाठ शाम 5.00 बजे रामकृष्ण मिशन के कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन आयोजित है….एवं नगर के विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित किया जाएगा…

ये भी पढ़े…1000 रूपये के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here