खबर हापुड़ से हैं….जहाँ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आज सुबह से ही हल्की-हल्की बरसात होने लगी हैं…जहां पर अन्नदाता किसान के होश उड़ गए हैं…. उधर अन्नदाता की गेहूं खेत में खड़ी हैं… तो कहीं कटाई चल रही हैं….और  कुछ किसान अपने हाथों से जल्दी-जल्दी गेहूं को काट रहे हैं…तो कहीं पर दूसरों के द्वारा गेहूं को कटवाया जा रहा हैं….बता दे,कि इंद्रदेव ने सुबह से ही अपना रुझान बदल दिया….और बरसात होने लगी…बताते चले,कि इस हल्की-हल्की बरसात के कारण अन्नदाता को गेहूं की कटाई में थोड़ी समस्या का सामना तो करना होगा…क्योंकि लगातार गरज के साथ बरसात होना किसानों के दिल की धड़कन बढ़ने के समान हो रहा हैं….

ये भी पढ़ें...Amit Shah : फग्गन सिंह को वोट नहीं करना- अमित शाह…


    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here