उत्तर प्रदेश
Trending

फीरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में स्वास्थ्य की दृष्टि से संचालित संस्थानों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया

फीरोजाबाद

फीरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में स्वास्थ्य की दृष्टि से संचालित संस्थानों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान वह सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज गए, जहां उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण संस्थान का साईनेज जगह-जगह बने होने चाहिए जो स्पष्ट हो और लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें, साथ ही वह मेडिकल कॉलेज में व्याप्त गंदगी को देखकर अत्यंत नाराज दिखे, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था कराये,जिससे मेडिकल कॉलेज का प्रांगण बेहतर और स्वस्थय बन सके। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को बेहतर बनाने के लिए हुआ है, इसलिए जरूरी है यह मेडिकल कॉलेज अपने ही उद्देश्यों को पूरा करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में बन रहे नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के निर्माण को देखने गए जहां उन्हें अवगत कराया गया की 15 मार्च 2024 को शुरू हुआ 14 जून 2025 तक पूरा होना है, परंतु जिलाधिकारी के निरीक्षण के उपरांत ज्ञात हुआ कि अभी यहां कार्य केवल 30 प्रतिशत हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि आर0के0 कंपनी जो इसका निर्माण कर रही है, *विलंब कार्य करने पर दो प्रतिशत पेनल्टी भी लगाई जाए*, जिलाधिकारी इस बात पर भी नाराज हुए कि यहां पर इस महत्वपूर्ण परियोजना में केवल 22 मजदूर लगे हैं उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाए अन्यथा कठोरतम कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा कि अब से यहां पर संचालित कार्यों का विवरण हर सप्ताह उपलब्ध कराये, जिससे यहां चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 100 बेडेड क्रिटिकल हॉस्पिटल का निर्माण कार्य देखने गए। उन्हें बताया गया कि इस भवन में भू-तल, प्रथम तल व द्वितीय तल एवं तृतीय तल का निर्माण कार्य हो रहा है, मैसर्स इको ग्रीन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड इसकी कार्यदाई संस्था है, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि भवन की फूटिंग का कार्य पूर्ण एवं प्लिंथ बीम का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण, अवशेष कार्य प्रगति पर है। इसकी भौतिक प्रगति केवल 18 प्रतिशत है, जबकि कार्य पूर्ण होने की लक्षित तिथि 17 दिसंबर 2025 है, इस कार्य का आरंभ 18 जून 2024 को हुआ था।
जिलाधिकारी ने संबंधित एवं जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय पूरा कराये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button