Plant trees and save trees campaign : खबर बलिया से है ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 01 जुलाई, 07 जुलाई, 2024 तक ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ थीम पर वन महोत्सव मनाया गया । इसके तहत शनिवार को कोषागार परिसर में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने कोषागार कर्मियों, डीएफ़ओ और अन्य वनकर्मियों के साथ मनाया। कोषागार परिसर में आम, महुआ, ऑवला, महोगनी, आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री दूबे ने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष मॉं के नाम पर लगाया गया । ये भी पढ़ें...NEET-UG : पेपर लीक मामले पर आज, सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here