अयोध्या मंडल के साथ-साथ गोंडा मंडल को भी सभी सीटों पर रहेगा प्रधानमंत्री के रोड शो का असर कार्यकर्ताओं में भरा जोश लगाए जय श्री राम के नारे और मोदी के नारों से उद्घोष हुई अयोध्या…. पुष्प ढोल नगाड़ों से प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया…. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी अयोध्या पंहुच कर रामलला के दरबार में लेट कर भगवान रामलाल का आशीर्वाद लिया और दर्शन कर आरती किए….   वहां से निकाल करती सीधा रामपथ वहां पर विशेष रथ तैयार था साथ में सीएम योगी व सांसद लल्लू सिंह रथ पर सवार होकर अयोध्या वासियों का अभिवादन करती नजर आए लगभग 2  किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। इस दौरान खुली जीप में उनके साथ सीएम योगी मौजूद रहें। पॉलिटिकल एक्सपर्ट का कहना है कि पीएम देश को राम मंदिर बनने की याद दिलाएंगे। इससे मंदिर मुद्दा फिर से हाईलाइट हो सकता है। अयोध्या में 5वें चरण यानी 20 मई को चुनाव है। भाजपा ने यहां से लल्लू सिंह को टिकट दिया है, जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें…karnataka sex scandal: प्रज्वल रेवन्ना पर ‘चुप्पी’तोड़ने की मांग की…


    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here