Home उत्तर-प्रदेश-उत्तराखंड FOOD DEPARTMENT : 236 गेहूँ के खोले गए,केन्द्र….

FOOD DEPARTMENT : 236 गेहूँ के खोले गए,केन्द्र….

832
0




खबर बांदा से हैं….जहाँ उक्त समीक्षा में निम्नवत् स्थिति पायी गयी…बता दे,कि चित्रकूटधाम सम्भाग, बांदा में शासन द्वारा खाद्य विभाग के 45, पी०सी०एफ० के 167. यू०पी०एस०एस० एव अन्य और इसके साथ ही कुल 236 गेहूँ के केन्द्र खोले गये हैं….और शेष पी०सी०एफ० 14, मण्डी समिति के 1 एवं खाद्य विभाग के 02 केन्द्रों को तत्काल खोलने हेतु निर्देश दिये गये हैं….बता दे,कि सम्भाग में गेहूँ हेतु शासन द्वारा निर्धारित कय लक्ष्य 2,72,000 मी०टन के सापेक्ष 4045.45 मी०टन 721 कृषकों से खरीद की जा चुकी हैं…और समस्त एजेन्सियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिये गये हैं….

ये भी पढ़ें…Candidates Chess Tournament : डी गुकेश ने विदित गुजराती के साथ खेला ड्रॉ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here